Maharajganj

पकड़ी चौराहे पर ट्रक व सवारी से लदी मैजिक की आमने सामने भिड़त में हुआ दर्दनाक हादसा एक की मौत,10 लोग घायल

 

 महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  सदर कोतवाली क्षेत्र में एनएच 730 महाराजगंज फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग के पकड़ी चैराहे पर आज सुबह ट्रक व सवारी से लदी मैजिक में आमने सामने भिड़त हो गई।इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मैजिक में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । ट्रक महराजगंज से फरेंदा की ओर जा रहा था जबकि मैजिक फरेंदा से महराजगंज के लिए आ रही थी। दोनो में पकड़ी चैराहे के पास ज़बरदस्त टक्कर हो गई। मैजिक में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए ।इस ज़बरदस्त टक्कर से मैजिक में फंसे दो लोग को मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस की मदद से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कार्रवाई में जुट गई है । जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ रंजन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल थे जिनमें दो की हालत गंभीर है जिनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है बाकी घायलों का इलाज चल रहा है ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील